नेपाल ने 16 भारतीय दवा कंपनियों पर अपने यहां लगाया बैन, पढ़िए पूरी खबर

who

who

who

नेपाल ने WHO की चेतावनी के बाद बड़ा कदम उठाया। नेपाल ने भारत से आयात होने वाली 16 दवा की कंपनियों पर अपने यहां बैन लगा दिया है। अब ये भारतीय कंपनियां नेपाल को अपनी दवा आयात नहीं कर पाएंगी। दरअसल, अफ्रीकी देशों में खांसी की दवाई से बच्चों की हो रही मौतों पर WHO ने कुछ भारतीय दवाओं पर चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी को मदे नज़र रखते हुए नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाया, और भारत से आयात होने वाली 16 कंपनियों पर रोक लगा दी है।

ban medicines

 

इस घटना की जानकारी नेपाल दवा नियामक प्राधिकरण द्वारा दी गई हैं। जिन दवाईयों पर बैन लगा हैं इसमें दिव्या फार्मेसी सहित 16 भारतीय दवा कंपनियां भी शामिल हैं। दिव्य फार्मेसी योग गुरु रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

ban medicines

 

इस भारतीय दवा कंपनियों की लगा बैन

 

रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड

मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड

एलायंस बायोटेक

कैपटैब बायोटेक

एग्लोमेड लिमिटेड

जी लेबोरेटरीज लिमिटेड

डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड

जीएलएस फार्मा लिमिटेड

यूनिजूल्स लाइफ साइंस लिमिटेड

कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट

Exit mobile version