Mrunal Thakur: ‘गुमराह’ को लेकर मृणाल ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं थ्रिलर फिल्म नहीं करना चाहती थी…’

Mrunal Thakur On Being A Part Of Thriller Films

Mrunal Thakur: बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) इन दिनों अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जो अगले महीने 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने शिरकत की थी। फिल्म के ट्रेलर में मृणाल ठाकुर का लुक भी देखने को मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार पुलिस की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

रिलीज हुआ ‘गुमराह’ का ट्रेलर

आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुमराह’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। 2 मिनट 23 सेकंड के इस ट्रेलर में स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। फिल्म के नाम से ही जाहिर होता है कि ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर होने वाली है। हालांकि इसी के साथ गुमराह में क्राइम और थ्रिलर का भी दमदार तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर से ये साफ है कि आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में डबल रोल अदा करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ मृणाल ठाकुर एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगी। बीते दिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक थ्रिलर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना था, लेकिन आखिरकार उन्हें ये करना पड़ा।

मृणाल ठाकुर ने कही ये बात

मृणाल ठाकुर ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे पहली बार पुलिस का रोल निभाने का मौका मिला है। वहीं थ्रिलर एक ऐसी चीज है जिसे हम सब एन्जॉय करते हैं। मैं सच बताऊं तो पहले मैं थ्रिलर फिल्म नहीं करना चाहती थी और मैं इस फिल्म को ना बोलने वाली थी। लेकिन फिल्म की कहानी सुनने के बाद मैंने महज 30 सेकेंड में फिल्म के लिए हां बोल दिया था।‘

मृणाल ने की आदित्य रॉय कपूर की तारीफ

अपनी बातचीत के दौरान आगे बात करते हुए मृणाल ठाकुर ने गुमराह में अपने को-स्टार आदित्य रॉय कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एक एक्टर के दो अलग-अलग किरदारों के साथ परफॉर्म करना काफी इंट्रेस्टिंग था। मैंने काफी कुछ नया सीखा। मैं फिल्म के निर्देशक वर्धन को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। फिल्म में आदित्य के लिए डबल रोल प्ले करना काफी मुश्किल रहा होगा। लेकिन मैंने सेट पर काफी मजा किया और मेने उनसे बहुत कुछ सिखा है।‘

Exit mobile version