Corona Update : देश में फिर आए 9 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 26 लोगों की गई जान 

Coronavirus Cases in India

Coronavirus Cases in India : देश में अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। बीते दिनों भी कोरोना केस में वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके बाद आज भी मामलों में उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 355 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 26 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कोरोना (Coronavirus Cases in India) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 424 हो गई है।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

दैनिक सकारात्मकता दर पहुंची 4.08 प्रतिशत

आपको बता दें कि इस समय कोरोना (Coronavirus Cases in India) से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा चार करोड़ से ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है कि लगभग 4 करोड़ 43 लाख 35 हजार 977 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके है। इसके अलावा एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार 410 हो गया है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.08 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.36 प्रतिशत के पार हो गई है।

इसके साथ ही देश में अब तक 220 करोड़ 66 लाख 54 हजार 444 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से बीते 24 घंटे में 4 हजार 358 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे एक दिन पहले देश में 29 लोगों की जान गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई थी। केरल में करीब 10 कोरोना मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Jharkhand News : जमशेदपुर के विद्यालयों की 148 छात्राएं हुई कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट

Exit mobile version