दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा, साल में 5वीं बार बढ़े दाम

mother dairy

mother dairy

मदर डेयरी ने एनसीआर में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। नए दामों को कल से यानी मंगलवार से बाजारों में लागू किया जाएगा। फिलहाल, मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

mother dairy

दरअसल, मदर डेयरी ने इस साल 5वीं बार दूध के दानों को बढ़ाया है, जो काफी हैरानी की बात है। वहीं मदर डेयरी का कहना है कि कच्चे दूध के दाम में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है। मदर डेयरी एक लोकप्रिय दूध कंपनी है। यह दिल्ली और एनसीआर में अपनी अधिकतम दूध की बिक्री करती है। प्रतिदिन मदर डेयरी के करीब 30 लाख से अधिक दूध की बिक्री होती है।

mother dairy

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दी है डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।

 

Exit mobile version