RIP Krishna Ghattamaneni: साउथ इंडस्ट्री ने खोया एक और दिग्गज सितारा, महेश बाबू के पिता का निधन

RIP Krishna Ghattamaneni

RIP Krishna Ghattamaneni

 

Krishna Ghattamaneni Death: कोविड काल के बाद से ही एक के बाद एक कई दिग्गज सितारों के मौत की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री समेत देश के सभी दर्शकों को भी हिला के रख दिया है। इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत दुखद खबर सामने आ रही है। बता दे कि साउथ फिल्मों के दिग्गज सुपरस्टार और महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) का निधन हो गया है। उनके मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत फैंस को भी शोक में डूबा दिया है। किबता दें  दिग्गज स्टार के अंतिम दर्शन पर फैंस सहित फिल्म सेलेब्स और राजनेताओं का जमावड़ा लग गया था। इस दौरान कई फेमस सेलेब्स सहित देश के प्रधानमंत्री ने भी उनको श्रद्धांजली दी है।

 

पीएम ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

 

बता दें कि कल यानी 15 नवंबर 2022 को महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर के आने के बाद पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। बता दें कि कृष्णा घट्टामनेनी के निधन के कुछ क्षण बाद ही पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कृष्णा गारू एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन बहुमुखी अभिनय और जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया। उनका निधन सिनेमा और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं महेश बाबू और उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।“

 

महेश बाबू के घर इस साल हुई तीन मौते

 

जानकारी के लिए बता दें कि महेश बाबू के लिए उनके पिता की मौत इस साल लगने वाला तीसरा झटका है। इससे पहले इसी साल 27 सितंबर को उनकी माता इंदिरा देवी (Indira Devi) का भी निधन हो गया था। इतना ही नहीं साल की शुरुआत का साथ जनवरी में ही सुपरस्टार ने अपने भाई रमेश बाबू (Ramesh Babu) को खो दिया था। एक के बाद एक हो रही मौतों ने महेश बाबू को झकझोरकर रख दिया है। हालांकि इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स सहित फैंस भी लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

 

पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित थे कृष्णा घट्टामनेनी

कृष्णा घट्टामनेनी 70 और 80 के दशक के सबसे फेमस स्टार्स में से एक थे। उन्होंने अपने पूरे एक्टिंग करियर में लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग और टैलेंट से फैंस को दीवाना बनाने वाले कृष्णा घट्टामनेनी को साल 2009 में तेलुगु फिल्मों में दिए गए उनके योगदान के लिए पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था

Exit mobile version