Loksabha Election First Phase : 21 राज्य के 102 सीटों पर 1625 उम्मीदवार मैदान में , अब मतदाताओं की बारी

Loksabha Election First Phase : आगामी लोकसभा चुनाव का पहले चरण का प्रचार प्रसार थम गया है और अब मतदाताओं की बारी है. पुरे देश में पहले चरण का चुनाव कल यानि 19 अप्रैल को होने जा रहा है। सभी पार्टी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में काफी मेहनत किया है मतदाताओं को लुभाने के लिए अनेको वादे किये गए है। सभी लोकसभा क्षेत्र के कैंडिडेट चुनाव जीतने की दावेदारी पेश कर रहे है। पहले चरण में 21 राज्यों में कुल 102 सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव को लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

चुनाव आयोग ने भी इस चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। देश के किसी भी मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। CRPF ,BSF और सारी एजेंसी को एक्टिव कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने सख्त आदेश दिया है की इस चुनाव में किसी भी प्रकार की घटना को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा। पहले चरण के चुनाव में टोटल 1625 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। आज हम आपको बताते है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कौन कौन से प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे है।

Exit mobile version