Loksabha Election 2024 : जानिए कैसा रहा पहले चरण का मतदान और 2019 के पहले चरण से कितना अगल

Loksabha Election 202

Loksabha Election 2024 : 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान का सिलसिला शाम 6 बजे खत्म हो गया था। पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था। दोपहर 3 बजे तक 102 सीटों पर 49.9 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था।

पश्चिम बंगाल में हुआ सबसे अधिक मतदान

2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े के हिसाब से सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में किया गया है। बिहार में सबसे कम मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32% मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला था।अन्य राज्यों की बात करें तो असम में 70.77%, पुडुचेरी में 72.84%, मेघालय में 69.91%, मणिपुर में 68.62%, त्रिपुरा में 76.10%, सिक्किम में 68.06%, जम्मू कश्मीर में 65.08%, अरुणाचल प्रदेश में 63.97%, छत्तीसगढ़ में 63.41%, लक्षद्वीप में 59.02%,अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87%, नागालैंड में 55.02%, उत्तराखंड में 53.56% और मिजोरम में 53.03% मतदाताओं ने मतदान किया था।

2024 लोकसभा चुनाव के नए आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 63.25%, महाराष्ट्र में 54.85% ,उत्तर प्रदेश में 57.54%, तमिलनाडु में 62.08%, और राजस्थान में 50.27% मतदाताओं ने अपने अपने प्रत्याशी को वोट देकर सुरक्षित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है । वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।

जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम जैसे छोटे राज्यों में मतदान संपन्न

19 अप्रैल को पहले चरण महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले गए है। वही तमिलनाडु की सभी 39 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव सम्पन हुए है। इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग ख़त्म हुई है।

पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक इलेक्शन के पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रि, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में थे। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं। 2019 चुनाव में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीत दर्ज किया था। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के 60 सीटें और सिक्किम 32 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी सम्पन हुए है। सारे चरण के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Exit mobile version