लेयरिंग विंटर क्लोथिंग हैक्स

WinterLayering blog image

सर्दी के फैशन ट्रेंड में कुछ ड्रेस हमेशा इस्तेमाल होते है। जरुरी नहीं कि जो कपडे गर्मियों में लिए थे उसका इस्तेमाल सर्दी में नहीं हो सकता ?

जी, बिलकुल हम गर्मियों के कपड़ो को सर्दी में पहन सकते है जैसे : सिल्क फैब्रिक के ड्रेस, जीन्स, स्ट्रैचबल ड्रेसेस, लॉन्ग स्कर्ट, टी-शर्टस, शू। कुछ लोगों का कहना है “कौन देखता है कुछ भी पहन लो ! यार। ” लेंकिन ऐसा नहीं है फैशन तो हर मौसम में होता है। तो क्यों नहीं आप खुद को दे सकते है स्टाइलिश लुक। चलिए हम बताते है कुछ खास टिप्स:

# मफलर तो सभी ड्रेस के साथ चलता है तो क्यों न आप मफलर को लपटने के स्टाइल ही यूनिक रखे।
# स्वेटर वियर करते हुए आप बोर हो जाते है तो इसके बजाये आप स्वेट-शर्ट पहन सकते है।
# शर्ट के ऊपर ब्लेजर डाले।
# टी-शर्टस के साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लेजर पहन सकते है।
# बूट्स का रंग और बैग का रंग मैच हो तो आप का लुक परफेक्ट लगेगा।
# डेनिम जैकेटस को मल्टी पर्पस से इस्तेमाल में ले सकते है।
# लॉन्ग कोट के बूट्स काफी बेहतर लुक देता है।
# जोग्गरस के ऊपर हूडीस और स्नीकर्स का मैच बनाये।
# लाइट शेड जीन्स के साथ ब्लेजर और लॉन्ग या शार्ट बूट्स का कॉम्बिनेशन आपके लुक को बेहतरीन बनाएगा।

सेलेब्स से जाने लेयरिंग से स्टाइलिश बनने के टिप्स :
लेयरिंग विथ विंटर जैकेट : क्या है लेयरिंग ?
आइये समझते है
1. शर्ट/ टी-शर्ट,
2.  स्वेट-शर्ट
3.  कोट/ब्लेजर/जैकेट

डेनिम जैकेट :

आप चाहते है डेनिम जैकेट के साथ लेयरिंग करना तो आप स्वेट-शर्ट और लॉन्ग स्लीव टी-शर्ट पहने। यह आपको कूल लुक देगा। इस लेयरिंग स्टाइल को आप हलके ठण्ड में ही फॉलो कर सकते है।

लैदर जैकेट :

टी-शर्ट, शर्ट ये तो विकल्प है ही लेकिन आप कुछ हटके भी टॉय कर सकते है तो आप हेनली टी-शर्ट भी पहन सकते है।
हेनली टी-शर्ट के साथ लेयरिंग आपको एकदम हैट के बनाता है।

बॉम्बर जैकेट :

लॉन्ग लाइन टी-शर्ट और ओपन शर्ट के साथ लेयरिंग करते है तो बहुत सही लगती है।

पारका जैकेट :

दरअसल यह जैकेट काफी हैवी होते है। इसीलिए इसे हलके कपड़ो से साथ वियर करते है।

 

 

 

Exit mobile version