Latest Smartphone Under 20K: ओप्पो से लेकर रेडमी तक, खरीदने का बना रहे हैं मन तो पढ़ें पूरा आर्टिकल

Latest Smartphone Under 20K

Latest Smartphone Under 20K: भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस बड़े मार्केट में अपना दांव लगा रहे हैं। अप्रैल महीने में भी कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। मई महीने में भी कई भारत में पेश होने हैं। इसी कड़ी में हम इस आर्टिकल में आपको Latest Smartphone Under 20K के बारे में बताने वाले हैं जो कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप भी एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो बिस हजार रुपये के अंदर आते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में ….

Oppo A74 5G

इस लिस्ट में पहला फोन ओप्पो का है। शानदार फीचर्स के साथ आने वाली Oppo A74 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 17,990 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन में फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। ओप्पो ए74 फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी की है। ओप्पो ए74 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग आती है। 

Redmi Note 11T 5G

इस लिस्ट में दूसरा नाम रेडमी का है। Redmi Note 11T 5G को कंपनी ने भारतीय बाजार में नवंबर के आखिरी में लॉन्च किया था। Redmi Note 11T 5G के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। 

इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W Pro फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।

iQOO Z7 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। इसमें 6.58-इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 14 OS पर भी काम कर सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट है। 

Exit mobile version