कुलदीप ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक, इंटरव्यू में तंज कसते हुए कहा- “मुझे नहीं पता था थैंक यू”

Kuldeep yadav

Kuldeep yadav

युजवेंद्र चहल की जगह भारतीय टीम में एंट्री लेने वाले फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने नया मुकाम हासिल किया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए चहल को आराम दिया। चहल पहले मैच में थोड़ा महंगे साबित हुए थे, इसलिए कप्तान ने कुलदीप यादव को मौका दिया। हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए कुलदीप ने मैच में 3 अहम विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। इस मैच में भी कुलदीप यादव भारत की जीत के रीयल हीरो बनकर उभरे।

200 विकेट लेने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज

इन तीन विकेट के साथ कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक भी लगा दिया। उनके अब 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के 10वें स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम को 215 के स्कोर पर रोक दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 4 विकेटों से अपने नाम किया। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव से उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर कुछ सवाल पूछ रहें हैं।

युजी ने जब कुलदीप से पूछा कि अपने इंटरनेशन में 200 विकेट पूरे होने पर आप कैसा महसूस कर रहे है तो जवाब में कुलदीप ने कहा-

सच कहूं मुझे ये तक नहीं पता था कि मेरे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे हो गए, मुझे बताने के लिए शुक्रिया। 200 विकेट लेना एक बहुत बड़ा टास्क है। मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है। अब आगे क्या कहूं यार मुझे समझ भी नहीं आ रहा है, ये सवाल आपने एक दम से पूछा।

https://twitter.com/BCCI/status/1613748813608669185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613748813608669185%7Ctwgr%5E2bd0da4a9debb4ff242006fa751525864b80a64d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Finterview-ind-vs-sl-2nd-odi-kuldeep-yadav-statement-said-i-donot-even-know-about-this-international-200-wickets-record-yuzvendra-chahal-23294034.html

जब चहल ने कुलदीप से उनकी रणनीति के बारे में पूछा तो कुलदीप ने जवाब में कहा-

मैंने इतना कुछ प्लान नहीं किया था। मेरा फोकस गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने का था। ईडन पर मैं बहुत खेला हूं, यहां कि विकेट स्पिनर्स के इतनी अच्छी नहीं होती है। तो मेरी कोशिश थी कि हर गेंद गुड लेंथ पर रखूं ज्यादा रूम ना देकर विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करूं। वहां से वेरिएशन करूं। यहीं मेरा प्लान था।

मैच में कुलदीप का रहा जलवा

श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप यादव का गेंदबाजी में कहर देखने को मिला। कुलदीप ने मैच में 51 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप के गेंदबाजी करने के लिए आने से पहले एक वक्त श्रीलंका ने एक विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए थे और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। इसके बाद कुलदीप आए और उन्होंने एक के बाद एक तीन बड़े झटके दिए। कुलदीप ने सबसे पहले इनफॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस (34) को एल्बीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद चरित असलंका (15) को कॉट एंड बोल्ड किया। फिर शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (2) को क्लीन बोल्ड किया। इस तरह कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया।
उनके अलावा सिराज ने भी तीन विकेट लिए। वहीं, उमरान मलिक को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। श्रीलंका पर इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने उनके खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की। ओवरऑल टीम इंडिया की यह श्रीलंका पर 15वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत थी।
Exit mobile version