जानिए किस वजह से होता है Laryngitis Infection, इस तरह करें बचाव

Laryngitis Causes Symptoms

Laryngitis Causes Symptoms

Laryngitis Causes Symptoms : बात करने के लिए मुंह खोलने पर मुंह से आवाज की जगह फुसफुसाहट या हलकी सी चीख निकली है, तो वह गले की एक गंभीर बीमारी होती हैं। कभी भी किसी को भी ये बीमारी हो सकती हैं। ज्यादा बातचीत, इरिटेशन या किसी चीज से गले में इंफेक्शन की वजह से वॉइस बॉक्स (Larynx) में सूजन आ जाती है, जो कि गले के ऊपरी हिस्से में होता है। कई बार इस बीमारी (Laryngitis Causes Symptoms) से आवाज इतनी खराब हो जाती है कि शब्दों को समझना तक मुश्किल हो जाता है।

लेरिन्जाइटिस इंफेक्शन के लक्षण

लेरिन्जाइटिस (Laryngitis Causes Symptoms) नामक बीमारी को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह से ज्यादा का वक्त लगता है। सही समय पर इलाज कराने से दोबारा ये बीमारी नहीं होती है। समय रहते इस बीमारी के लक्षण पहचाने जा सकते हैं। इसके लक्षण है-

लेरिन्जाइटिस से इस तरह करें बचाव

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Exit mobile version