IND vs SL 2nd ODI: जानिए कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI

IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में गुरुवार को खेला जाएगा। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। भारत ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज ने 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया है। दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर भी होगा।

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट

यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए ये हमेशा फायदेमंद साबित हुई है। मैच में स्पिनर्स को भी मदद मिलती देखी जा सकती है। इस मैदान पर शाम के समय ओस बड़ी भूमिका अदा करती नजर आ सकती है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम अधिकतर गेंदबाजी करने का फैसला करती दिखती है। कोलकाता के ईडन गार्डन में पहली इनिंग में बनने वाले स्कोर का औसत 245 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 206 रन रहा है।

Eden Gardens Pitch

आंकड़ें पर ध्यान दें तो ईडन गार्डन के मैदान पर अबतक 32 मुकाबले खेले गए है जिसमें से 19 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है। जबकि 12 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

कल कैसा रहेगा मौसम?

डे-नाइट मुकाबले के लिए स्थानीय मौसम काफी अहम होता है। वेदर डॉट कोम के मुताबिक कोलकाता में कल बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। हालांकि दोपहर में धूप खिली रहेगी। वीरवार को यहां का तापमान 27 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत होगी।

Eden Gardens Weather

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सुर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका का स्क्वाड: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चमक करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दुनिथ वेल्लालेज, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, प्रमोद मदुशन.

 

 

Exit mobile version