Kangana Ranaut Statement: तुनिषा शर्मा मौत पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, चर्चा में अभिनेत्री का बयान

Kangana Ranaut Statement

Kangana Ranaut Statement

Kangana Ranaut Statement: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत फैंस के लिए ही नहीं बल्कि पुरे देश के लिए एक बड़े झटके के समान था। दरअसल, 24 दिसंबर को तुनिषा ने महज 20 साल की उम्र में अपने ही शो के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। हालांकि उनकी इस अचानक मौत ने सभी को हिला के रख दिया था। एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही कई फिल्म सितारों सहित आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

एक्ट्रेस ने तुनिषा मौत केस पर तोड़ी चुप्पी

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ’एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि किसी करीबी इंसान की कभी भी। मगर वो इस तथ्य से कभी उबर नहीं पाती कि उसका प्यार कभी था ही नहीं। दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार सिर्फ उस तक पहुंचने का आसान जरिया और उसका शोषण करना भर ही था। उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी। जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग कर रहा था।’

एक्ट्रेस ने तुनिषा की हत्या का किया दावा

अपने पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा कि, ’वो अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी को जीवित या मृत होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। आखिरकार जीवन हमारी धारणा है और यदि वो अपना जीवन समाप्त करने का फैसला करती है, तो कृपया जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है…ये एक हत्या है।’

सख्त कानून और सजा के लिए की अपील

कंगना ने इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वो ऐसे मामलों के लिए सख्त और मजबूत कानून का निर्माण करें। एक्ट्रेस ने पीएम से गुहार लगाते हुए लिखा कि, ’मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे… जैसे राम ने सीता के लिए एक स्टैंड लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को निश्चित रूप से कई टुकड़ों में काट देना चाहिए। बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए।’

Exit mobile version