iQOO Neo 7 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

iQOO Neo 7 5G

नथिंग फोन 1 और Google Pixel 6a जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने के लिए चीनी ब्रांड आईक्यू ने अपने नए फोन iQOO Neo 7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। 16 फरवरी को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने इसे भारतीय बाजारों में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी iQ00 Neo 6 5G के सक्सेसर सीरीज के तौर पर लॉन्च की है। लुक की बात करें तो ये हैंडसेट iQ00 Neo 6 5G से काफी मिलता  जुलता है। फोन में फुल HD + रेज़ोलूशन के साथ 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। आइये डिटेल्स में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

iQOO Neo 7- कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की भारत में कीमत 33,999 रुपये है।

iQOO Neo 7 के फीचर्स

डिस्प्ले: आईक्यू के इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

प्रोसेसर: iQOO Neo 7 5G फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC के साथ आता है। साथ ही ये मोबाइल फोन एंड्राइड 13 पर काम करता है।

कैमरा: मोबाइल फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी: iQ00 Neo 7 में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन लगभग 25 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। 10 मिनट की चार्जिंग में लगभग 50 प्रतिशत बैटरी मिलती है।

 

 

Exit mobile version