IPL 2023, PBKS vs LSG: मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स की बड़ी जीत, प्वाइंट्स टेबल में आई भूचाल, जानें क्या रहा हाल?

IPL 2023, PBKS vs LSG, Points Table

IPL 2023, PBKS vs LSG: आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को उसके अपने होम ग्राउंड मोहाली में जबरदस्त शिकस्त दी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में शिखर धवन की पंजाब टीम ने 201 रन ही बना पाई।  बनाए। नतीजन, LSG की 56 रन से जीत हुई।

IPL 2023, PBKS vs LSG, Points Table

लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। लखनऊ सपुर जायटंस मैच से पहले चौथे पायदान पर मौजूद थी, लेकिन मैच में जीत हासिल कर लखनऊ टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब किंग्स  छठे पायदान पर ही है।

 IPL 2023 Points Table

ग्रुप ‘ए’  टीम मैच जीत हार टाई नेट रन रेट अंक राजस्थान रॉयल्स 8 5 3 +0.939  10 लखनऊ सुपरजायंट्स 8 5 3 +0.841  10 कोलकाता नाईट राइडर्स 8 3 5 -0.027  6 मुंबई इंडियंस 7 3 4 -0.620  6 दिल्ली कैपिटल्स 7 2 5 -0.961  4

ग्रुप ‘बी’

टीम
मैच जीत हार टाई नेट रन रेट अंक चेन्नई सुपर किंग्स
8 5 3 +0.376  10 गुजरात टाइटंस
7 5 2 +0.580  10 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
8 4 4 -0.139   8 पंजाब किंग्स
8 4 4 -0.510   8 सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 -0.725  4

सभी 10 टीमें दो ग्रुप में

मालूम हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। कोरोना महामारी के समय टूर्नामेंट के सभी मैच विदेशी ग्राउंड पर खेले गए थे। अब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शामिल टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करेंगी।

Exit mobile version