Oscars 2023 में बजा भारत का डंका, जानें किस-किस की झोली में गिरा ये अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…

Oscars 2023

Oscars 2023: आज यानी 13 मार्च को लॉस एंजेलिस में दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड समारोह का आयोजन जारी है। दुनियाभर के तमाम बड़े से बड़े सितारें इस समारोह में शामिल हुए हैं और एक-एक करके बेस्ट से बेस्ट विनर्स का नाम भी घोषित किया जा रहा है। भारत के लिए भी ये अवार्ड शो काफी खास है। सबकी नजरें इस पर टिकी हुई हैं, क्योंकि हमारे देश की झोली में भी दो अवार्ड आ चुके हैं। हालांकि सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के कई फिल्मों ने इस बार ऑस्कर में बाजी मारी है। आइए जानते हैं, इस साल किस-किस की झोली में ऑस्कर अवार्ड आया है।

The first Oscar of the night goes to @pinocchiomovie for Best Animated Feature #Oscars95 pic.twitter.com/KxO3OSiWlH

— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- पिनोचियो

इस साल का सबसे पहला ऑस्कर बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के रुप में पिनोचियो को मिला है। इसके साथ फिल्म मेकर गुइलेर्मो डेल टोरो ऑस्कर इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

इस साल ऑस्कर में फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल ऐट वंस’ का दबदबा बना रहा। इस फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात अवार्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म को सबसे पहले बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। आपको बता दें कि एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल ऐट वंस के एक्टर के हुए क्वान ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड जीता।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

सिर्फ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ही नहीं बल्कि बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब भी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल ऐट वंस के हाथ ही लगा। आपको बता दें कि इस फिल्म की एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – ‘नवलनी’ (डेनियल रोहर, ओडेसा राय, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – एन आयरिश गुडबाय

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (जेम्स फ्रेंड)

 

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’

बेस्ट राइटिंग (अडेपटेड स्क्रीनप्ले) –  ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन और इयान स्टोकेल की स्क्रीनप्ले)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन  रूथ कार्टर (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’)

 

 

सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर – ‘द व्हेल’

 

बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले) – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ – डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट द्वारा लिखित

बेस्ट म्यूजिक (ओरिजनल सॉन्ग) – नाटू-नाटू (आरआरआर)

 

बेस्ट एक्टर – ब्रेंडन फ्रेजर (द व्हेल)

 

बेस्ट पिक्चर – डेनियल क्वान, डेनियल शेइन और जोनाथन वैंग (‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’)

 

बेस्ट फिल्म एडिटिंग – पॉल रॉजर्स (‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’)

 

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म –  ऑर क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट- जर्मनी

 

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’

 

बेस्ट म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर) – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (वोल्कर बर्टेलमैन)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट – अवतार : द वे ऑफ वॉटर

Exit mobile version