थाईलैंड को हरा, 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

WhatsApp Image 2022 10 13 at 12.50.54 PM

एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना थाईलैंड के साथ खेला गया। ये सेमीफाइनल का पहला मुकाबला है। पहले सेमिफाइनल में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही है। भारत ने 74 रन से ये मैच जीत लिया है। इस मैच में थाईलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए और थाईलैंड को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में थाइलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना पाई जिससे भारत ये मैच 74 रन से जीत गया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में भी पहुंच गई। इसके साथ ही एशिया कप के फाइनल में आठवीं बार पहुंचने का रिकॉर्ड भी बनाया। भारत एकमात्र टीम है, जो हर बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और सिर्फ एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2018 में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

शेफाली वर्मा ने 42 रन तथा कप्तान हरमनप्रीत ने 36 रन की शानदार पारी खेली। वही इसके जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई और 74 रन के अंतर से यह मैच हार गई। थाईलैंड के लिए सबसे ज्यादा 21 रन चाईवाई और बूचथम ने बनाए। भारत की दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट झटके। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को फाइनल का महामुकाबला खेला जाना है जिसमे एक टीम भारत होगा।

 

Exit mobile version