भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप फाइनल का ख़िताब जीता

भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। न सिर्फ जीता है बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। 7वी बार एशिया कप फाइनल मैच को जीतने वाली पहली टीम भी बन चुकी है।

श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 16 रन पर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर सिर्फ 65 रन बना सकी। इस छोटे 66 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से रणवीरा ने 18 रन बनाये और सेफाली वर्मा के रूप में एक विकेट भी लिया।

भारत के तरफ से स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इस मैच को आसानी से जीता दिया। वही हरमनप्रीत दूसरी तरफ से इनका साथ दे रही थी। भारत के तरफ से रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिए।

Exit mobile version