भारत vs दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे कल, जानिए कल के प्लेइंग 11 और मैच का हाल 

Cricket 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मैच कल 9 अक्टूबर को खेला जायेगा। पहले मैच में भारतीय टीम महज़ 9 रन से हार गयी थी। भारतीय टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं कर पाया। संजू सैमसन के धमाकेदार 86 रन की पारी ने मैच जीतने के करीब ला खड़ा कर दिया था पर मैच नहीं जीता पाए। उन्होंने मैच ख़त्म होने के दौरान ये कहा कि हम जितने से बस दो शॉट से दूर रह गए। शार्दुल ठाकुर का फॉर्म शानदार नज़र आ रही है। पहले मैच में कुल मिलकर फील्डिंग संतोषजनक नहीं रहा था। मोहम्मद सिराज का कैच छोड़ना भारतीय टीम के लिए बुरी साबित हुई। 

इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शुभमन गिल, संजू सैमसन, इशान किशन, रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गेंदबाजों की बात करें तो आवेश खान, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। ख़बर है कि कल होने वाले मैच में दीपक चाहर चोटिल होने की वज़ह से नहीं खेल पाएंगे। मोहम्मद शमी कोरोना से उभरने के बाद फिट नज़र आ रहे हैं। इस कारण से मोहम्मद शमी दूसरे वनडे मैच का हिस्सा हो सकते है। शमी के आने के बाद ये क्यास लगाए जा रहे है कि भारतीय गेंदबाजी में और जान आ जाएगी।  

Exit mobile version