5000mAh बैटरी के साथ ओप्पो का ये 5G फोन भारत ने लॉन्च, कीमत 20,000 रुपये से कम

OPPO A78 5G

OPPO A78 5G

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपनी ए सीरीज के नए फोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। आज यानी 16 जनवरी को ओप्पो ने खूबसूरत डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ अपने इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। नए फोन को 6.56 इंच एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन मलेशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब ये भारतीय बाजार में धमाका करने वाली है। Oppo A78 5G की कीमत 18,999 रुपये है। भारत में इसकी बिक्री 18 जनवरी से शुरू होगी। चलिए जानते हैं फोन को और डिटेल्स में। …

OPPO A78 5G- फीचर्स

डिस्प्ले : ओप्पो ए78 5G में 6.5 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 480 निट्स ब्राइटनेस और 96 प्रतिशत कलर गैमट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ (1612×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है।

प्रोसेसर : इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है जो इस फोन को यूजर्स के अनुकूल बनाती है।

स्टोरेज : फोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। स्टोरेज की बात करें तो 8GB रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा RAM Expansion फीचर के जरिए स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी : Oppo A78 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं फोन को फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorsOS 13 मिलता है।

कैमरे : कैमरे की बात करें तो Oppo A78 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं।

Exit mobile version