IND W vs AUS W: केप टाउन में गेंदबाजों को मदद, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

newlands stadium record

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच महिला टी20 वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार यानी 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह महामुकाबला केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क और disney+hotstar पर देखा जा सकता है।

भारतीय टीम ने अपनी आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब भारत का मुकाबला गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के साथ होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा जबकि खिताबी मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में गेंदबाजों को काफी मदद

केप टाउन के न्‍यूलैंड्स स्‍टेडियम में गेंदबाजों को काफी मदद होती है। जैसे जैसे रात होती है ओस एक बड़ा फैक्टर बन जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। इस मैदान पर 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम केवल 9 बार जीतने में कामयाब हुई जबकि लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने 18 मैच जीते।

टी20 विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

 

Exit mobile version