IND VS SA 2ND ODI : श्रेयश अय्यर के शतक ने भारतीय टीम को मैच जीताया: सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की

Match blog image

भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के हीरो रहे श्रेयश अय्यर और ईशान किशन के बेहतरीन परियों के बदौलत, भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।

श्रेयश अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाये वहीं ईशान किशन मात्र 7 रन से शतक बनाने से चूक गए। किशन के 93 रन के पारी में 7 छक्के और 4 चौके शामिल है। अय्यर और किशन के बीच 150 रन की शतकीय साझेदारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 278 रन बना पाई। जिसमें एडेन मार्करम ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 79 रन बनाये। का लक्ष्य भारत को दिया। 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46वें ओवर में ही भारतीय टीम ने मैच को जीत लिया। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आख़िरी मैच कल यानि 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। अभी तक दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर स्थित है। कल का निर्णायक मुकाबले में दोनों टीम ट्रॉफी को हासिल करने मैदान में उतरेगी। 

Exit mobile version