IND vs NZ 1st ODI: दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा मैच, जानिए आज के मैच का प्लेइंग-11

IND vs NZ 1st ODI: Todays Match Playing Eleven

IND vs NZ 1st ODI: Todays Match Playing Eleven

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड का भारत दौरा आज यानी 18 जनवरी से शुरू हो रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला दिन है। दोपहर 1:30 से भारत बनाम न्यूजीलैंड का वनडे मैच खेला जाएगा। कीवी टीम पाकिस्तान से सीरीज जीतने के बाद हैदराबाद पहुंच चुकी है जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम इस साल के बेहतरीन आगाज को बरकरार रखना चाहेगी। श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम ब्लू ये सीरीज भी अपने नाम करने राजीव गांधी स्टेडियम में उतरेगी। वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को ये सीरीज जीतना अहम है।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड की टीम पांच वर्ष बाद वनडे मैच खेलने के लिए भारत में आई है। ये सातवीं वनडे सीरीज दोनों के बीच भारत में खेली जाएगी। इसके पहले सारे सीरीज भारत के नाम रही है। इस सीरीज में केएल राहुल नहीं हैं तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से वंचित रहे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को आज प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। वो विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद होंगे।

हालांकि बैकअप विकेटकीपर के रूप में केएस भरत टीम में शामिल हैं लेकिन मौका मिलना मुश्किल है। वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में रजत पाटीदार को मौका मिलना लगभग तय है। आज 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी खेलते हुए दिख सकते हैं।

कुलदीप-युजवेंद्र के बीच जगह बनाने की होड़

ऑलराउंडर की भूमिका में देखें तो शाहबाज अहमद को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर भी दावेदारों में शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच जगह बनाने की होड़ रहेगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और हार्दिक पंड्या संभालेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन।

 

 

Exit mobile version