IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई खेमें में डर का माहौल, नए खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम

IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज  यानी मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहाटी में खेला जाएगा। ये मैच आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दो शुरुआती मैच को जीतकर मुकाबले में अपनी बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मैच को भी जीतकर टीम इंडिया चाहेगी कि सीरीज को 3-0 कर ले और अज्ञेय बढ़त बना ले। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज के लिहाज से करो या मरो वाला मैच है।

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के पुराने स्क्वॉड में से स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, शेन एबॉट और एडम जैम्पा तीसरा टी20 मैच खेलने के बाद बुधवार को वापस ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे। उनकी जगह अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जोश फिलिप, बेन मेकडरमॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम आज गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 मैच के बाद आने वाले दो टी20 मैचों के लिए नए स्क्वॉड से अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेगी।

वहीं, भारत की बात करें तो भारतीय टीम में सूर्याकुमार को छोड़ सभी खिलाड़ी नए हैं। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। सूर्याकुमार टीम इंडिया का नतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में इस टीम से सभी फैंस को काफी उम्मीद है कि ये आगामी टी20 वर्ल्ड कप में काफी बढ़िया करेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी।

IND vs AUS 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया के रंग में होगा भंग, गुवाहाटी में आज बरसेंगे रन

Exit mobile version