ICC ने जारी किया महिला टी – 20 विश्व कप का शेड्यूल, 12 फरवरी को भारत का पहला मैच

ICCwomencup blog image

आईसीसी द्वारा 2023 में होने वाली महिला टी – 20 विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक महिला टी – 20 विश्व कप की शुरूआत अगले साल 10 फरवरी से होगी। 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका की टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा। इस बार महिला टी – 20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है। भारतीय महिला टीम भी इन दिनों टी – 20 विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई हैं। इस विश्व कप का फाइन मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा। साथ ही फाइन मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। टी – 20 विश्व कप में भाग ले रही 10 टीमों को को दो ग्रुप में बांटा गया है। बात अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की करें तो भारत की टीम को ग्रुप – 2 में रखा गया है। साथ ही इस ग्रुप में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वैस्टइंडीज और आयरलैंड भी शामिल हैं।

पाकिस्तान से पहला मैच

वहीं ग्रुप 1 में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को रखा गया है। बात अगर भारत के मुकाबलों की करें तो टी – 20 विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान से है। वहीं भारत का दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वैस्टइंडीज के साथ होगा। इसके बाद 18 फरवरी को भारतीय महिला क्रिकेट इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। बता दे कि आईसीसी द्वारा महिला टी – 20 विश्व कप का शेड्यूल जारी किए जाने के बाद भारतीय टीम भी अब पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट की तैयारियों में लगने जा रही हैं। बात अगर भारतीय महिला टीम के परफार्मेंस की करें तो हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को तीन वनडे मैंचो की सीरीज में क्लिन स्वीप किया है जिससे टीम इंडिया के हौसले बुलंदे हैं।

Exit mobile version