Honey Singh: हनी सिंह ने पहली बार अपनी मानसिक सेहत पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे दिमाग में है दिक्कत

Honey Singh Statement

Honey Singh Statement

Honey Singh On Disease: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के नामचीन गायकों और रैपर्स में से एक हनी सिंह (Honey Singh) को भी पहचान के मोहताज नहीं है। लोगों को थिरकने पर मजबूर करने के लिए ‘यो यो हनी सिंह’ का नाम ही काफी है, लेकिन पिछले काफी समय से फैंस के यह पसंदीदा सिंगर कहीं गुम हो गए थे। सभी के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे, ऐसे में हाल ही में हनी सिंह ने अपने फैंस के मनों में उठने वाले इन सवालों का जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया है कि उन्हे बाइपोलर डिसऑर्डर मानसिक बीमारी के लक्षण थे।

 

हनी ने क्या कहा?

हनी ने कहा कि, ‘जब मैं बीमार पड़ा तो जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मैंने शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर किया था। मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसका नाम मैंने चुना था। मैंने इस शो को पूरे एक साल के लिए डिजाइन किया था। जब शो शुरू हुआ था तो काफी काम था। मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था। ढेर सारी बातें हो रही थीं। जब मैं रॉक स्टार के सेट पर मैं बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक लक्षणों से जूझ रहा था और मुझे नहीं पता था कि मुझे इस तरह की कोई बीमारी है। तब मैंने कहा कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है। मुझे इसे ठीक करना है।’ हनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ मेरे परिवार ने मुझे बहुत कुछ कहा लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है।‘

 

हनी सिंह ने कही ये बात

अपनी बात जारी रखते हुए सिंगर ने कहा कि, ‘मुझे पांच साल लग गए, मैं बेहतर हो गया। मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाने पर काम करना चाहता था। मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं। उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो… मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था।’ अपने कमबैक में मिली असफलता की बात को याद करते हुए हनी सिंह बोले,’ मैं मोटा था, लोगो ने कहा, यह वह लुक नहीं है। मेरा गाना हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे।’

 

हनी सिंह का नया गाना

हनी सिंह को ‘ब्राउन रंग’,’अचको मचको’, ‘ब्लू आइज’, ‘देसी कलाकर’ जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है। हनी सिंह ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने नाम का सिक्का जमाया है। हनी सिंह ने ‘कॉकटेल’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘रेस 2’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘की एंड का’, ‘पागलपंती’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में हिट गानों के लिए अपनी आवाज दी है। हाल ही में, उन्होंने फिल्म रंगीला के ‘याई रे’ का रीमिक्स रिलीज किया है। हनी सिंह इस समय अपने गाने के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया। इस गाने में उनके  साथ मॉडल यूलिया वंतूर दिखाई दे रही हैं।

 

Exit mobile version