Hero Maestro Xoom स्कूटर भारत में लॉन्च, 8bhp की पॉवर के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Hero Maestro Xoom 110CC

लंबे इंतजार के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार अपने दमदार स्कूटर Hero Maestro Xoom को भारत में लॉन्च कर ही दिया। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने आज यानी 30 जनवरी को इस स्कूटर से पर्दा उठा दिया। भारत में 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। लॉन्च हुई इस स्कूटर में 110.9cc का एक इंजन मिलेगा जो 8bhp की पॉवर और 8.7Nm का मैक्सिमम टॉर्क के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में। …

हीरो के इस स्कूटर में मिलेंगे तीन वेरिएंट

इस नए हीरो 110cc स्कूटर को LX, VX और ZX जैसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल ZX ट्रिम में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट एक्सल पर डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। Maestro Xoom LX की कीमत 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली), मिड-स्पेक VX वेरिएंट की कीमत 71,799 रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट की कीमत 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इंजन और पॉवर

नए Hero Maestro Xoom के इंजन की बात करें तो इसमें 110.9cc का एक इंजन मिलेगा, जो 8bhp की पॉवर और 8.7Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें वही इंजन लगा हुआ है जो Maestro Edge में मिलता है। इसमें 110.9cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा हुआ है, जो 8.04 bhp और 8.7 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बिना गियर वाले इस स्कूटर में हीरो की पेटेंटेड i3S टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

अन्य जरुरी फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल-टोन फ्रंट एप्रन, एक्स इंसिग्निया के साथ एलईडी हेडलैंप और हैंडलबार इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स मिलेगा। इस स्कूटर में स्पेशल डिजाइंड एलईडी टेललैंप दिया गया है। इस स्कूटर में कुछ प्रमुख फीचर्स के तौर पर इसमें USB फोन चार्जर, ट्रिप मीटर और स्टॉप/स्टार्ट फंक्शन, XTec कनेक्टेड फीचर्स,  एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नोटिफिकेशन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ओडोमीटर दिया गया है।

 

 

Exit mobile version