Delhi Mayor Election: 3 फरवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आप ने रखी ये दो मांगें

Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election : दिल्‍ली मेयर चुनाव को लेकर लम्बे समय से सभी पार्टियों के बीच खींचतान चल रही हैं। हालांकि अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने का फैसला किया है। आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उनके अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस दीपांकर दत्ता और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष अपनी याचिका दाखिल की है, जिसकी सुनवाई अगले माह यानी 3 फरवरी 2023 को होगी।

आम आदमी पार्टी ने रखी अपनी दो मांगें

हाल ही में आम आदमी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा था कि दिल्‍ली के समूचे लोगों ने एमसीडी के चुनाव (Delhi Mayor Election) में हमारी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बहुमत दिया है। लेकिन आप पार्टी की सरकार को बनने नहीं दिया जा रहा हैं। हमारी लाख कोशिशों के बावजूद भी एमसीडी मेयर का इलेक्शन नहीं होने दिया जा रहा हैं।

इसलिए हमने (Aam Aadmi Party) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने अपनी दो मांगे रखी हैं-

 

Exit mobile version