IPL 2023, GT vs CSK Final, Match Preview, Head To Head Stats, Playing-XI 

IPL 2023 Final Live

IPL 2023, GT vs CSK Final: आईपीएल 2023 अब अपने खिताबी मुकाबले तक पहुंच गया है। कल यानी रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पहले क्वालीफ़ायर मैच को जीतकर चेन्नई फाइनल में पहुंची थी, वहीं कमबैक करते हुए दूसरे क्वालीफ़ायर में गुजरात ने अपनी जगह फाइनल में बनाने में कामयाब रही। इंडियन प्रीमियर लीग2023 का फाइनल मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस सात बजे होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम चैंपियन बन जाएगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoff Schedule: आखिरी संग्राम के लिए ये चार टीमें तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल

GT vs CSK Match Details

Match GT vs CSK League IPL 2023 Date Sunday, 28 May 2023 Time 07:30 PM (IST) Venue Narendra Modi Stadium Match No. Final

GT vs CSK Match Preview

आईपीएल 2023 का खुमार अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है। इसे संयोग कहें या फिर कुछ और कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जिस जगह और जिस मुकाबले के साथ हुई थी, उसी जगह और उन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले के साथ इसका अंत होगा। सीएसके के लिए ये सीजन काफी खास रहा है। पिछले सीजन 9वें स्थान पर रहने वाली टीम इस बार सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई। पहले क्वालीफ़ायर मैच को जीतकर चेन्नई फाइनल में पहुंची थी, वहीं कमबैक करते हुए दूसरे क्वालीफ़ायर में गुजरात ने अपनी जगह फाइनल में बनाने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: मुश्किल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हो सकते हैं गिरफ्तार, पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

GT vs CSK Head To Head Stats

इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम तीसरी बार एक दूसरे से टकराने जा रही है। दोंनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अब तक 2 बार आमने-सामने रही हैं। लीग मैच में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया था जबकि पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

कुल खेले गए मैच  02 CSK जीता  01 GT जीता 01 टाई /बेनतीजा  00
यह भी पढ़ें:→ MS Dhoni: CSK के कप्तान ने दिए संकेत, इस सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास!

GT vs CSK Playing-XI 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

इंपैक्ट प्लेयर- पथिराना

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद

इंपैक्ट प्लेयर- यश दयाल

Exit mobile version