Google Pixel 7A: भारत में लॉन्च की तारीख हुई कंफर्म, लॉन्च से पहले जान लें फीचर्स

Google Pixel 7A

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google इसी महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Google Pixel 7a होगा। Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Google Pixel 7A को भारतीय बाजार में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, 10 मई को गूगल एक इवेंट लॉन्च कर रहा है जिसमें इसे पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Google Pixel 7A को 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट के दौरान कंपनी एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, Google Pixel 7a और Pixel Fold डिवाइस को पेश कर सकती है।

#Pixel7a is coming on @Flipkart #pixel pic.twitter.com/wWd4Mmj0AY

— Pradeep Pandey (@voiceofpradeep) May 2, 2023

कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा

यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। टिप्स्टर डेबयान रॉय ने ट्वीट करके बताया है कि इस हैंडसेट की संभावित कीमत 40 हजार रुपये से आसपास हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन FrontPageTech के जॉन ने स्मार्टफोन की लॉन्च और प्री-ऑर्डर डेट का खुलासा किया है।

Google Pixel 7A

Pixel 7a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Exit mobile version