पटरियों पर दौड़ी चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Image 2022 10 13 at 11.41.48 AM

नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लगातार पटरियों पर उतारे जाने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। पीएम ने गुरूवार को देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। पीएम ने हिमाचल प्रदेश के ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेन राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहें। नयी वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है। नयी वंदे भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ती है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से दिल्ली से चंडीगढ़ यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी लाभ होगा। दरअसल, ये ट्रेन अब महज 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। वर्तमान समय में शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी तय करने में 3 घंटे और 30 मिनट का समय लेती है।

 

75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का लक्ष्य

ऐसे में ये ट्रेन यात्रियों का आधा घंटा बचाने जा रही है। इससे पहले पीएम ने गुजरात में 30 सितंबर को देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर अगले साल 15 अगस्त तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का लक्ष्य रखा है। नयी वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस हैं। भारत में बनी ये ट्रेन कई मायनों में खास है। इस ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं। सबसे खास बात है कि ये ट्रेन ” कवच ” सुरक्षा से लैस है। इसके अलावा भी इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं दी गई है जो यात्रियों के सफर को आसान बनाती है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। लोगों ने भी इस ट्रेन के शुरू होने पर खुशी जताई है।

Exit mobile version