ICC Awards: साल 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल, आईसीसी के इस लिस्ट में स्मृति मंधाना टॉप पर

ICC Women’s T20 Team of the Year 2022

ICC Awards For The Year 2022:  साल 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान किया जा चूका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 23 जनवरी को बीते साल के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस टीम में चार भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईसीसी के इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम सबसे पहले हैं। स्मृति भारत के लिए ओपनिंग करती है।

उनके बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), ऋचा घोष (Richa Ghosh) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) का नाम शामिल है। साथ ही टीम में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी हैं, वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की एक-एक खिलाड़ी है।

🇮🇳 x 4
🇦🇺 x 3
🇳🇿 🇵🇰 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🇱🇰 x 1

Unveiling the ICC Women's T20I Team of the Year 2022 🤩 #ICCAwards

— ICC (@ICC) January 23, 2023

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए उठाए कई कदम

आईसीसी इस लिस्ट के लिए साल भर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर नजर रखती है। जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन सभी प्लेयर्स को मिलाकर एक टीम बनाई जाती है। इसी कड़ी में आईसीसी ने हाल ही में वुमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 को जारी किया है। इस टीम में आईसीसी ने उन सभी महिला खिलाड़ियों को रखा है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से 2022 में सभी को इंप्रेस किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल दर साल विमेंस क्रिकेट के बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। मैच फीस से लेकर आईपीएल फ्रैंचाइजी लीग आयोजित करवाने तक बीसीसीआई का हर एक कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है। इसका फायदा कहीं न कहीं भारतीय महिला खिलाड़ियों पर भी देखने को मिला है।

स्मृति मंधाना ने साल 2022 में की थी शानदार बल्लेबाजी

साल 2022 में इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण परियां खेलते हुए मैच जिताएं हैं। आंकड़ों की बात करें तो साल 2022 में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 33 की औसत और 133.48 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए थे। ऑफ स्पिनर दीप्ती शर्मा ने वर्ष में 29 विकेट लिए, जो महिला टी20ई में किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से तीसरा सबसे अधिक विकेट है।

इतना ही नहीं उन्होंने 370 रन बनाए और भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने साल 2022 में 18 मैचों में 259 रन बनाए। इसके अलावा रेणुका ने टी-20 में 6.5 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट झटके।

साल 2022: आईसीसी की बेस्ट टी-20 महिला टीम

स्मृति मांधना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, एश गार्डनर, ताहिला मैक्ग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, सोफी एक्लेस्टोन, इनोका रणवीरा, रेणुका सिंह।

 

 

Exit mobile version