Varun Dagar: इंडियाज बेस्ट डांसर के पूर्व कंटेस्टेंट वरुण डागर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे साथ मारपीट की…’

Untitled design 90

Varun Dagar: टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के पूर्व कंटेस्टेंट वरुण डागर (Varun Dagar) इन दिनों लाइमलाइट में छाए हुए हैं। दरअसल, वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उनके साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, वरुण ने वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट साझा करते हुए बताया है कि जब वह कनॉट प्लेस में डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे, उस दौरान पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौज और धक्का मुक्की की। वरुण के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वरुण ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि वरुण ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए दिल्ली पुलिस के व्यव्हार के लिए उनपर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ कनॉट प्लेस बी ब्लॉक के पार्किंग वाले भी थे। फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे और उस दौरान हाथापाई हुई। तब मैं अपना सामान पैक कर रहा था तो बी ब्लाक पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कालर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल। उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा 2 पार्किंग वाले जिसने लास्ट में धक्का दिया और दूसरा वो जो मुझे खींच कर ले जा रहा था।’

दुर्रव्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करेंगे वरुण

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में वरुण ने आगे लिखा कि, ‘एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा और उसने मेरे बाल पकड़े, कोहनी, घूंसे मारे और पुलिस गाड़ी तक ऐसे ही लेकर आई, इस दौरान मुझे लगातार कोहनी से मारा गया। मैंने कहा अंकल जी मैंने क्या किया है? तो वह बोले कि पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया, उसका कोई हक नहीं था हाथ लगाने का, लेकिन उसने अपना गुस्सा मुझपर उतारा। अब मुझे कार्रवाई करनी है।‘

पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

वरुण द्वारा लगाए गए इस आरोप पर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली पुलिस ने वरुण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, वरुण को वहां से हटाया गया था क्योंकि उस दौरान वहां खूब भीड़ इकट्ठी हो गई थी और रास्ता ब्लॉक हो गया था। इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने वरुण पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वरुण को पहले भी दो बार रास्ते से हटाया जा चुका है और वहां परफॉर्मेंस के लिए अनुमति लेने को कहा जा चुका है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं पुलिस ने अपने बयान में वरुण द्वारा लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया है।

Exit mobile version