Satyaprem Ki Katha : कार्तिक-कियारा ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए चार्ज किए करोड़ों रुपये, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान

Satyaprem Ki Katha Star Cast Fees

Satyaprem Ki Katha Star Cast Fees : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेलर को मिलते पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते फिल्म की टीम का उत्साह काफी बढ़ गया है। इससे पहले इस फिल्म के टीजर को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

“सत्यप्रेम की कथा” से पहले कार्तिक (Kartik Aaryan) और कियारा की जोड़ी को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी फैंस ने काफी पसंद किया था। दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को दीवाना कर दिया था, जिसकी वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसी के साथ कार्तिक-कियारा की मार्केट वेल्यू भी बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” के स्टार कास्ट पर मेकर्स ने काफी खर्चा किया हैं। तो आइए जानते हैं निर्माताओं ने इस फिल्म के स्टार (Satyaprem Ki Katha Star Cast Fees) पर कितने करोड़ा का दाव खेला है।

यह भी पढ़ें- Satya Prem ki Katha: कार्तिक आर्यन ने किया अपने स्ट्रगलिंग फेज को याद, बोलें- ‘ मेरी फिल्में हमेशा एंटरटेनमेंट के धागे में बंधी रहेंगी’

जानें कार्तिक-कियारा ने कितनी ली फीस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” के लिए कार्तिक आर्यन ने 25 करोड़ रुपए बतौर फीस के रूप में लिए हैं। कार्तिक के अलावा ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कियारा आडवाणी ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म में कार्तिक के पिता की भूमिका निभाने वाले गजराज राव को एक करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, फिल्म में कार्तिक (Kartik Aaryan) की मां का रोल निभाने वाली सुप्रिया पाठक को 75 लाख रुपये मिले हैं। हालांकि इन खबरों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

समीर विद्धांस डायरेक्ट द्वारा ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें कार्तिक और कियारा (Kiara Advani) के अलावा गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जो बड़े पर्दे पर 29 जून 2023 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Zara Hatke Zara Bachke: सारा विक्की की फिल्म ने मंडे को भी बना रखी सिनेमाघरों पर अच्छी पकड़, 4थे दिन जरा हटके जरा बचके ने की इतनी कमाई

Exit mobile version