FIFA World Cup 2022: ये रही हर साल के चैंपियंस की पूरी लिस्ट

Fifi blog image

20 नवम्बर से 18 दिसंबर तक चलने वाली फुटबॉल Fifa वर्ल्ड कप अभी से ही न्यूज में है। यह टूर्नामेंट क़तर में खेला जायेगा। इसमें कुल 32 टीमें भाग लेंगी। इसकी शुरुआत 92 साल पहले 1930 में हुई थी। तब से लेकर आज तक कई टीमें फाइनल में पहुंच चुकी है और कइयों ने वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है।

अब तक ब्रजील ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। यह किसी भी टीम के द्वारा अभी तक सबसे ज्यादा ख़िताब जितने का रिकॉर्ड है। हालांकि, ब्राजील आखिरी बार 2002 में फाइनल जीता था उसके बाद से अभी तक कोई ट्रॉफी हाथ नहीं लगी है। करीब 20 साल से ब्राजील के खिलाड़ी ट्रॉफी के प्रयास में हैं।

ब्राजील के बाद इटली और जर्मनी को 4 बार ट्रॉफी मिल चुकी है। जर्मनी को साल  1954, 1974*, 1990 और 2014 में खिताब जीतने में सफलता हासिल हुई थी। वही इटली 1934*, 1938, 1982 और 2006 में चैंपियन बनी थी। अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे की टीम दो-दो बार खिताब जीती है। इंग्लैंड और स्पेन को एक-बार ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। नीदरलैंड, हंगरी, चेक गणराज्य, स्वीडन और क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी। पिछली बार 2018 में यह टूर्नामेंट रूस में खेला गया था। वहां फ्रांस ने फाइनल मैच में क्रोएशिया को हराया था।

जानें हर बार किसने जीता टूर्नामेंट

साल मेजबान विजेता उपविजेता 1930 उरुग्वे उरुग्वे अर्जेंटीना 1934 इटली इटली चेकोस्लोवाकिया 1938 फ्रांस इटली हंगरी 1950 ब्राजील उरुग्वे ब्राजील 1954 स्विट्जरलैंड वेस्ट जर्मनी हंगरी 1958 स्वीडन ब्राजील स्वीडन 1962 चिली ब्राजील चेकोस्लोवाकिया 1966 इंग्लैंड इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी 1970 मैक्सिको ब्राजील इटली 1974 वेस्ट जर्मनी वेस्ट जर्मनी नीदरलैंड 1978 अर्जेंटीना अर्जेंटीना नीदरलैंड 1982 स्पेन इटली वेस्ट जर्मनी 1986 मैक्सिको अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी 1990 इटली वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना 1994 अमेरिका ब्राजील इटली 1998 फ्रांस फ्रांस ब्राजील 2002 दक्षिण कोरिया/जापान ब्राजील जर्मनी 2006 जर्मनी इटली फ्रांस 2010 दक्षिण अफ्रीका स्पेन नीदरलैंड 2014 ब्राजील जर्मनी अर्जेंटीना 2018 रूस फ्रांस क्रोएशिया
Exit mobile version