अल्मोड़ा: गांजा तस्करी के आरोप में बाप-बेटे की जोड़ी गिरफ्तार, 27 किलो माल जब्त

almora crime

almora crime

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। दरअसल, यहां बाप-बेटे की जोड़ी को नशे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान नसीर अहमद (44) और शाहनवाज (25 ) के नाम से की गई है।

नशे तस्करी के आरोप में बाप-बेटे गिरफ्तार

दरअसल, देशभर में बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 चला रखा है। इसको मद्देनजर रखते हुए जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए उन्होंने समस्त थाने, चौकियों और एसओजी टीम को नशा तस्करी और अन्य चीजों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाने का निर्देश दे रखा है। इस मिशन के अंतर्गत भतरौजखान पुलिस ने मोहान पर रात्रि के दौरान बाप-बेटे की जोड़ी को नशे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की बाइक (यूपी-20 सीए- 3974) से पुलिस को करीब 27 किलो अवैध गांजा मिला है। जिसकी कुल कीमत 4 लाख 9 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। वहीं भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के मुताबिक, दोनों मुलजिम सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर नगीना की ओर बेचने जा रहे थे। और चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए। आरोपी पिता नसीर अहमद (44) और बेटा शाहनवाज (25) उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दि है। फिलहाल दोनों बाप-बेटे पुलिस की हिरासत में है।

Exit mobile version