Emraan Hashmi: 2 साल से खाने में बस दो चीजे खा रहें है इमरान हाशमी, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Emraan Hashmi

Emraan Hashmi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। इंडस्ट्री में इमरान अपने किसिंग सीन्स के लिए बेहद मशहूर हैं। एक्टर अपने ‘सीरियल किसर’ वाले अंदाज के साथ- साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं।

वो अपनी डाइटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।  उनके लिए जितना जरूरी है, वह पूरे नियम से सिर्फ उतना ही खाना खाते हैं। इसमें उन्हें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। अब ऐसा क्या है जिसे वह डाइट में लेना बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसका खुलासा एक्टर ने खुद किया हैं।

खाने में सिर्फ दो चीजे खाते है इमरान

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब इमरान से उनके फिट रहने का राज पूछ गया तो इस पर एक्टर ने अपने खाने को लेकर बड़ा खुलासा किया। इमरान ने बताया कि, ,‘मैं मीठे आलू यानी शकरगंदी और चिकन कीमा रोज खा रहा हूं। इन्हें खाना इसलिए बेहतर है क्योंकि यह आसानी से पच जाते हैं।

साथ ही सलाद खाने को भी तव्वजो देता हूं। बेशक ऐसा करने से आप बोर हो सकते हैं, लेकिन मैं कर पा रहा हूं। मेरा दिन और रात का खाना बस यही है।’ इमरान ने अपने परिवार को लेकर भी बताया कि  इमरान के मुताबिक, ‘ऐसा नहीं है। परिवार के सदस्य वही खाते हैं, जो उनकी पसंद का होता है। ऐसा नहीं है कि मेरे हिसाब से ही उन्हें खाना पड़ेगा।’

हां, इतना जरूर है कि उनकी इस डाइट से उनकी पत्नी भी तंग आ गई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह उन्हें छोड़कर ही जाने वाली है! इमरान ने मजाकिया अंदाज में बताया, ‘इस डाइटिंग की आदत से मेरी पत्नी तो परेशान हो गई हैं। वह मुझे छोड़कर जाने की धमकी दे रही है। अब क्या करूं उन्हें मेरा यह खाने का रूटीन बहुत ही बोरिंग लग रहा है।’

बॉडी को मेनटेन रखने के लिए ये सब खाते है इमरान

गौरतलब है कि आगे जब इमरान से पूछा गया कि क्या उनको ये सब खाना अच्छा लगता है वो इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, , ‘एक एक्टर होने के नाते मुझे अपने बाॅडी शेप को एक खास तरह से संवारे रखना है, जिसके लिए यह डाइट लेना मेरे लिए बेहद जरूरी है।’

वहीं इमरान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘शोटाइम’ के लिए बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। इसमें राजीव खंडेलवाल और मौनी मौनी रॉय जैसे एक्टर्स भी होंगे।

Exit mobile version