एलन मस्क के पास है केवल शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय, अगर पूरी नहीं हुई डील तो होगी कार्रवाई

एलन पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

Elon Musk Twitter Deal : एलन मस्क और ट्विटर के बीच विवाद काफी लम्बे समय से चल रहा है। हालांकि अब एलन के पास ट्विटर डील को पूरा करने के लिए 28 अक्टूबर, शुक्रवार की शाम 5 बजे तक का ही वक्त बचा है। ये विवाद तब बड़ा हुआ जब एलन ने कहा कि अगर वह कंपनी को संभालते हैं तो वो ट्विटर के लगभग दो-तिहाई कर्मचारियों को हटा देंगे, जिसका कर्मचारियों ने खुला पात्र लिखकर विरोध किया था।

मस्क के पास अपने खिलाफ ट्विटर के मुकदमे की नई तारीख तय होने से बचने व अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार तक का ही समय है। माना जा रहा है कि एलन ने बैंकर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के बाद ये फैसला लिया है कि वह ट्विटर डील बंद कर देंगे। मस्क ने इस बात की चर्चा उन बैंकर्स के साथ की है, जो उन्हें ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील को फंड करने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका बैंकों के समूह के प्रमुख मस्क को 13 बिलियन डॉलर देंगे लेकिन अब ये फैसला उसी दिन लिया गया, जब कोर्ट ने एलन को ट्विटर डील पूरा या बंद करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version