साउथ कोरिया में फिर हिली धरती, सहमे लोग

SK blog image

साउथ कोरिया में शनिवार को फिर एक बार धरती हिली। भूकंप के झटके से साउथ कोरिया के सेंट्रल रीजन में महसूस किए गए। साउथ कोरिया मे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मांपी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरे – सहमे अपने मकानों और ऑफिस से बाहर निकल आए। साउथ कोरिया में शनिवार सुबह आए भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

 

इस साल का सबसे मजबूत भूकंप

भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह आए इस भूकंप के झटके इस साल आए अन्य भूकंप के झटको में सबसे जोरदार था। दक्षिण कोरिया में आए भूकंप की जानकारी देते हुए दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने इस भूकंप को इस साल आए 30 से अधिक भूकंपो में सबसे मजबूत बताया है। बता दे कि दक्षिण कोरिया में भूकंप के बाद उतप्न्न हुई स्थिती के बार में पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version