Adipurush Box Office Collection: दिन पर दिन गिरती जा रही है ‘आदिपुरूष’ की कमाई, रिलीज के 8वें दिन हुआ प्रभास की फिल्म का बुरा हाल

दिन पर दिन गिरती जा रही है ‘आदिपुरुष की कमाई

Adipurush Box Office Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरूष’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कृति के साथ सुपरस्टार प्रभास स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कृति जहां माता सीता के किरदार में है वहीं प्रभास प्रभु श्री राम का रोल निभाने दिखाई दिए। फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है‘ आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग पर भी काफी विवाद हो रहा है साथ ही और फिल्म को फैंस की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है। चलिए जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन कितने करोड़ का किया कारोबार।

रिलीज के 8वें दिन की ‘आदिपुरूष’ ने इतने करोड़ की कमाई

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के ओपनिंग डे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। हालांकि धमाकेदार आगाज के बाद ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में गिरावट आनी शुरू हो गई। दरअसल फिल्म से जुड़े विवाद ने इसकी कमाई को चौपट कर दिया। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने शानदार 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन अब फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स की रातों की नींद उड़ा रहे हैं। वहीं अब फिल्म की कमाई के 8वें दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद झटका देने वाले हैंएक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को महज 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘आदिपुरुष’ की ये कमाई का आंकड़ा अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 263.40 करोड़ रुपये हो गई है।

मुनाफा कमाने के लिए फिल्म को पकड़नी होगी रफतार

कृति सेनन और प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये फिल्म लगभग 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है। वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है।फिल्म ने ग्लोबली बेशक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन भारत में इसकी कमाई में भारी गिरावट जारी है। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस वीकेंड पर टिकी हुई हैं।  फिल्म के लिए इस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी बेहद जरूरी वरना इसकी नैय्या पूरी तरह डूब जाएगी

Exit mobile version