Dry Days In Delhi 2023 : दिल्ली में इस दिन बंद होंगी शराब की दुकानें, देखें पूरी लिस्ट

Dry Days In Delhi 2023

Dry Days In Delhi 2023 : आज के समय में ज्यादातर लोग शराब का सेवन करना पसंद करते हैं। बावजूद इसके कि ये सेहत के लिए हानिकारक होती है। अगर आप भी शराब का सेवन करते है, तो ड्राई डेज के बारे में तो आपको पता ही होगा। जी हां, ये वो ही दिन होता है जिस दिन मोहल्ले या शहरों में शराब की दुकाने बंद रहती हैं यानी इस दिन दिन शराब नहीं बेची जाती है।

साफ-साफ शब्दों में कहे तो, जिस दिन शराब की दुकानें बंद होती या उनकी छुट्टी रहती है, उसे ड्राई डे (Dry Day) कहा जाता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ड्राई डेज के बारे में ही बताएंगे, कि आखिर इस दिन क्यों छुट्टी होती है? कब-कब ये दिन होता है?

कब-कब होता है ड्राई डे?

आपको बता दें कि देश में हर राज्य के अनुसार, अलग अलग ड्राई डे (Dry Days In Delhi 2023) की तारीख निश्चित की जाती है। वैसे को ज्यादातर राज्यों में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ड्राई डे होता हैं, लेकिन इसके अलावा हर राज्य अपने क्षेत्र और वहां पर पड़ने वाले त्यौहार या किसी विशेष दिन के हिसाब से भी शराब की बिक्री पर रोक लगाता है। गौर करने वाली बात ये है कि ड्राई डे के लिए राज्य और केंद्र की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी होती है, जिसके हिसाब से ड्राई डे की तारीख तय की जाती है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली में कब-कब शराब की दुकाने बंद होगी-

जनवरी के ‘ड्राई डेज’ 

मार्च में ‘ड्राई डेज’ 

अप्रैल में  ‘ड्राई डेज’ 

जून में ‘ड्राई डेज’ 

29 जून, 2023 – आषाढ़ी एकादशी

जुलाई में ‘ड्राई डेज’

3 जुलाई, 2023 – गुरु पूर्णिमा
29 जुलाई, 2023 – मुहर्रम

अगस्त में ‘ड्राई डेज’

15 अगस्त, 2023 – स्वतंत्रता दिवस

सितंबर में ‘ड्राई डेज’

6 सितंबर, 2023 – जन्माष्टमी
19 सितंबर, 2023 – गणेश चतुर्थी
28 सितंबर, 2023 – अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद

अक्टूबर में ‘ड्राई डेज’

2 अक्टूबर, 2023 – गांधी जयंती
24 अक्टूबर, 2023 – दशहरा
28 अक्टूबर, 2023 – महर्षि वाल्मीकि जयंती

नवंबर में ‘ड्राई डेज’

12 नवंबर, 2023 – दिवाली
23 नवंबर, 2023 – कार्तिकी एकादशी
27 नवंबर, 2023 – गुरु नानक जयंती

दिसंबर में ‘ड्राई डेज’

25 दिसंबर, 2023 – क्रिसमस

यह भी पढ़ें-

 बंदरों को स्पेस स्टेशन भेजेगा ड्रैगन, चीनी बंदर के बच्चा पैदा करने पर करेगा अध्ययन

Designer Baby in Lab : जापान की लैब में तैयार होंगे डिजाइनर बच्चे, अब हर कोई बन पाएगा पेरेंट्स

Machu Picchu : इस जगह को इंसानों ने नहीं Aliens ने बनाया! जानिए कहां है स्थित?

Exit mobile version