ATM में कोड उल्टा डालने से क्या होगा क्या आप जानते हैं

ATM blog image

क्या यह सच है कि एटीएम में अपने कार्ड कोड उल्टा टाइप करने से पुलिस को स्वत: संकेत मिलता है कि आप हमले के शिकार हैं?

मान लीजिये कि 2-4 गुंडे किस्म के लोगों ने आपको घेर लिया और पास के ATM ले गए जबरन पैसे निकलवाने। अब आपके पास केवल दो विकल्प हैं। एक या तो आप उन्हें 10000/- निकाल कर दे दीजिये क्यूंकि आम तौर पर यही प्रतिदिन का लिमिट होता है। दूसरा ये कि आप अपने पिन को उल्टा डालें ताकि संकेत पाकर पुलिस वहां आ जाये।

अब उल्टा पिन डालने से जो होगा उसे चार आसान चरणों में समझते हैं:

पहली बार उल्टा पिन डालने पर ATM मशीन उसे गलत पिन के रूप में रिकॉर्ड कर लेगी।

दूसरी बार पुनः उल्टा पिन डालने पर ATM मशीन उसे दोबारा गलत पिन के रूप में रिकॉर्ड कर लेगी।

जैसे हीं आप तीसरी बार उल्टा पिन डालेंगे, ATM मशीन आपके कार्ड को ब्लॉक कर देगी। इसके बाद चाह कर भी आप उस कार्ड से सही पिन डाल कर भी पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

चौथे और अंतिम चरण में होगा ये कि पैसे ना मिलने की कुंठा और निराशा में वो सभी गुंडे तबियत से आपको कूट देंगे।

कुल मिलाकर बात ये है कि इन उलटे पिन वाली बेसिरपैर की बातों में विश्वास ना करें। यदि ऐसी स्थिति में फस जाएँ तो चुप-चाप 5-10 हजार रूपये उन्हें देकर छुटकारा पाएं। आपका जीवन उन 10000/- रुपयों से बहुत अधिक कीमती है।

बाद में सुरक्षित निकलने के बाद आप जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करें। यदि वे लोग आपका ATM कार्ड ले गए हों तो तत्काल बैंक को फ़ोन कर या ऑनलाइन अपना कार्ड ब्लॉक करवा लें। कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा बैंक में 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

जरा सोचिए अगर आपका पिन 1111, 1001, 4554 जैसा कुछ हो तो ये महान तकनीक कैसे काम करेगी?

दिमाग से काम लें और सुरक्षित रहें।

Exit mobile version