माँ गंगा के जयकारों से गूंजा धाम, हजारों श्रद्धालु ने किए माँ के दर्शन, बंद हुए कपाट

गंगोत्री धाम के कपाट हुए बंद

Gangotri Dham : अन्नकूट के पावन पर्व पर आज दोपहर विधि-विधान से गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिनके दर्शन के लिए हजरों में श्रद्धालु मां गंगा की पूजा-अर्चना के लिए मुखबा पहुंचे। कपाट बंदी के दौरान गंगा मां के जयकारों से पूरा धाम भक्तिमय हो रहा था व बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोली के साथ भी गए। बता दें कि माँ गंगा की भोगमूर्ति सेना के बैंड और पारंपरिक ढोल-दमाऊं की अगुवाई में मुखबा के लिए रवाना हो गई है, जिसके बाद बुधवार को मां गंगा की डोली चंडी देवी के मंदिर में रात्रि में विश्राम करेगी व गुरुवार को माँ की भोगमूर्ति को गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगी।

बुधवार सुबह से ही कपाट बंदी से पूर्व विशेष पूजा अर्चना के साथ गंगा सहस्त्रनाम का पाठ व मां गंगा की भोग मूर्ति का शृंगार किया गया। दोपहर 12.01 बजे शुभ मुहूर्त में मंदिर के भीतर अखंड ज्योति के साथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बता दें कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री गंगोत्री धाम पहुंचे थे। हालांकि पुलिस ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे थे और धामों में रहने वालों की पूरी जानकारी उनके पास थी। शीतकाल के दौरान 28 से अधिक पुलिसकर्मी धामों में तैनात किए गए है। साथ ही राशन, मेडिकल किट आदि की भी व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version