दिल्ली: बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, ईमेल से मिली धमकी…

Delhi school receives bomb threat

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के एक स्कूल में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। स्वाट यूनिट ने मौके पर पहुंच कर स्कूल की जांच की। यह धमकी सुबह करीब 10.30 बजे मिली। आपको बता दें कि यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बम मिलने की खबर से सुबह स्कूल खाली करा लिया गया था। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।

लगातार क्यों मिल रही है धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस वक्त भी धमकी ईमेल के जरिए ही दी गई थी। वहीं दोबारा बम मिलने की धमकी भरा ईमेल आने से स्कूल में फिर से दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि उस समय दिल्ली पुलिस आरोपी का पता नहीं कर पाई थी। लेकिन इस तरह का मजाक कहा तक सही है? पुलिस इसकी जांच कितनी सख्ती से कर रही है? इस स्कूल के खिलाफ नियमित आधार पर धमकियां क्यों दी जा रही हैं? इस तरह के सवाल अब हर किसी के मन में उठ रहे है। वहीं अब देखना ये है कि पुलिस इस बार भी आरोपी को पकड़ पाती है या नहीं।

Exit mobile version