दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई बेहद खराब, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भी हुआ 9 फीसदी का इजाफा

Add a subheading 3

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वायु प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। इन जगहों पर सुबह और शाम के वक्त धुंध की चादर छाई रहती है। हालांकि वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब होने का एक कारण पराली के जलने को भी बताया जा रहा है। बता दें कि इस बार 15 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच, पंजाब में वर्ष 2021 की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 9 प्रतिशत क बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 440 दर्ज किया गया। इसके अलावा नोएडा सेक्टर- 62 में 367 और गुरुग्राम सेक्टर- 51 में 356 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। जो साफ़ दर्शाता है कि प्रदूषण कितने खराब स्तर तक पहुंच गया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, आंख में जलन जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ गया हैं। दिल्ली में पटाखों के इस्‍तेमाल पर रोक थी लेकिन बावजूद इसके वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। प्रदूषण की वजह से खासकर बुजुर्गों और बच्‍चों को सांस लेने में दिक्‍कत होने लगती है।

Exit mobile version