Delhi Budget: 78800 करोड़ रुपये का दिल्ली का बजट पेश, अपने काम की सभी जरूरी बातें जानिए…

delhi budget

दिल्ली की जनता के लिए आज केजरीवाल सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। बुधवार को दिल्ली का बजट पेश किया जा रहा है। हालांकि इस बजट को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। पहले बजट पेश करने की तारीख 21 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के बीच विवाद के कारण बजट तय तारीख को पेश नहीं हो पाया। इस दौरान केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर बजट रोकने का आरोप लगाया, तो वहीं गृह मंत्रालय ने विज्ञापन पर खर्च समेत अन्य चीजों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि मंगलवार को ही गृह मंत्रालय से दिल्ली के बजट को मंजूरी मिल गई थी।

बजट की बड़ी बातें

अब आज यानी बुधवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट पेश कर रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का ये नौंवा बजट है। पहले के सभी आठ बजट को मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किया गया था, जो अब जेल में हैं। इसके बाद अब कैलाश गहलोत को दिल्ली का वित्त मंत्री बनाया गया है। जानिए दिल्ली के बजट से जुड़ी बड़ी अपडेट…

Exit mobile version