Coronavirus Update : भारत में कोरोना के मामले में आया 10% का उछाल, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 35,199

Coronavirus Update

Coronavirus Update : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया है। जबकि बीते 24 घंटों में लगभग 5,880 नए मामले (Corornavirus Update) सामने आए हैं, इससे बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 35,199 के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- Corona Back : कोरोना को लेकर भारत सरकार हुई सतर्क, जारी की नई गाइडलाइन्स

साप्ताहिक सकारात्मकता दर में हुआ इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Corornavirus Update) से ठीक होने की दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत पर पंहुच गई है। जबकि पिछले 24 घंटों में करीब 3,481 लोग वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 पंहुच गई है। इसके अलावा जहां दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत के आसपास है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 प्रतिशत पर पंहुच गई है।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

Exit mobile version