Corona Update : देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में दर्ज हुए 199 नए केस

Corona Update

Coronavirus Cases in India : भारत में अब लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के केसों में कमी आ रही है। आज भी कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 199 नए केस सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान दो कोविड मरीजों की जान भी गई है। वहीं इससे पहले बुधवार को कोरोना (Corona Update) के 214 नए केस सामने आए थे और एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए दैनिक मामलों में कमी आई है।

यह भी पढ़ें- WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत

341 लोग हुए कोरोना मुक्त

इसके अलावा बीते 24 घंटे में 341 लोग कोरोना वायरस (Corona Update) संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। इसी के साथ ही कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 831 से घटकर 2 हजार 687 रह गई है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों के आंकड़ों में 144 की कमी दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 293 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले लोगों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 57 हजार 720 के पार हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 886 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से गई है।

बुधवार को 384 मरीजों ने दी थी कोरोना को मात

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को 384 लोगों ने कोरोना वायरस (Corona Update) को मात दी थी यानी वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 1 से घटकर 2 हजार 831 रह गई थी। इसके अलावा कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 094 हो गई थी, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 57 हजार 379 हो गया था। इसके अलावा देश में अब तक 5 लाख 31 हजार 884 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

Exit mobile version