Himachal Corona Update : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक महिला की गई जान, 13 नए केस आए सामने

Coronavirus Cases in Himachal Pradesh

Coronavirus Cases in Himachal Pradesh : कोरोना वायरस, जिसने एक समय में दुनिया भर में भूचाल ला दिया था। रोजाना कई लोग इसका शिकार हो रहे थे। प्रतिदिन कई लोगों की इसकी चपेट में आने से जान जा रही थी। हालांकि, अब संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इस वक्त देश के ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 के न के बराबर मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी अब कोविड-19 (CG Corona Update) के केसों में कमी आ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना (Himachal Corona Update) के 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां सोलन में एक, कुल्लू में एक, मंडी में एक, शिमला में दो, चम्बा में तीन और बिलासपुर में पांच कोरोना मरीज मिले है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 लाख 22 हजार 744 पर पहुंच गया हैं। हालांकि, इस दौरान मंडी जिले में कोरोना से एक 50 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका

राज्य में इतने आए नए नेगेटिव केस

हिमाचल प्रदेश (Himachal Corona Update) में अब तक 3 लाख 18 हजार 424 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके है। वहीं, बीते 24 घंटे में 19 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में 81 कोरोना संंक्रमितों का इलाज चल रहा है,जबकि, 4 हजार 218 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हुई है। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुल 52 लाख 74 हजार 225 लोगों के कोरोना टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 49 लाख 51 हजार 481 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

24 घंटे में दो लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालया द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 267 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों (Corona Update) का कुल आंकड़ा बढ़कर 4.49 करोड़ यानी 4 कोरड़ 49 लाख 91 हजार 143 के पर पहुंच गया है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3 हजार 925 से घटकर 3 हजार 736 रह गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दो कोविड मरीजों की जान गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 874 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत

Exit mobile version