Corona Alert : देश में फिर तेजी से फैल रहा हैं कोरोना, दूसरे दिन भी दर्ज हुए तीन हजार से ज्यादा मामले

Corona Alert

Corona Alert : भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 3,095 नए मामले सामने आए हैं। जो लगातार दूसरे दिन तीन हजार से अधिक है। इससे पहले गुरुवार को यानि 30 मार्च को 3,016 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 पंहुच गई हैं। वहीं, अभी भी एक्टिव केसों की संख्या 15,208 है।

यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

मरने वालों की संख्या में हुई वृद्धि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,867 हो गई है। जबकि संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत है। इसके अलावा साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत तक पंहुच गई हैं। इसके अलावा अभी भी देश में करीब 15 हजार 208 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03% है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। जबकि अब तक करीब 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा कोविड-19 की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत तक पंहुच गई है।

यह भी पढ़ें- Corona Cases in Delhi : दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर, यहां मास्क पहनना हुआ जरूरी

Exit mobile version